आगरालीक्स…आगरा में 7 साल की बच्ची का मर्डर, बच्ची सुबह से थी लापता, शाम को इस हाल में मिला शव. पुलिस फोर्स मौके पर
आगरा के थाना एत्मादपुर अंतर्गत गांव बास बादाम में सात साल की बच्ची की हत्या की गई है. बच्ची सुबह से घर से लापता थी और आज शाम को उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई. बच्ची के सिर में चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर डीसीपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है. फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है.
सुबह से घर वाले तलाश रहे थे
गांव बांस बादाम में रहने वाली बच्ची सुबह से घर से लापता थी. दोपहर से घरवाले बच्ची को तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शाम को करीब छह बजे गांव की एक महिला खेत में गोबर डालने के लिए गई तो वहां खाली प्लॉट में दीवार के सहारे बच्ची का शव पड़ा हुआ था. शव देखते ही महिला की चीख निकल गई. सूचना पर लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई. परिजन भी आ गए. बच्ची के सिर में चोट थी और उसके हाथ पर करंट का निशान भी था. बच्ची के शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पुलिस को दी गई तो डीसीपी सिटी सूरज राय सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया.
डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट भी जांच के लिए पहुंच गई है. पुलिस के अनुसार बच्ची के सिर पर चोट का गहना निशान है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है.