आगरालीक्स..आगरा के शहीद स्मारक में अब टिकट लेकर मिलेगी एंट्री. लाइट एंड साउंड शो के साथ म्यूजिकल फाउंटेन शो शुरू. जानिए कितनी होगी टिकट और क्या होगा एंट्री टाइम
आगरा के शहीद स्मारक, संजय प्लेस में 4.55 करोड़ रुपये से लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन शो तैयार किया गया है। मंगलवार को इसका शुभारंभ किया गया। यह शाम को दो बार में होगा और इसमें आजादी के आंदोलन में आगरा की भूमिका के साथ ही प्रमुख घटनाक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 20 मिनट का शो होगा। इसके साथ ही 3.55 करोड़ रुपये से म्यूकिल फाउंडेशन भी लगाए गए हैं। विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, मंडलायुक्त व एडीए उपाध्यक्ष ने शहीद स्मारक, संजय प्लेस में लाइट एंड साउन्ड शो व म्यूजिकल फाउन्टेन शो का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
हर दिन होंगे दो शो
अब प्रत्येक दिन 7:30 बजे सांय से लाइट एण्ड साइड शो व म्यूजिकल फाउन्टेन शो के प्रतिदिन 2 शो आयोजित किये जायेंगे। इन शो की प्रवेश भारतीय नागरिकों की टिकट 100 रुपये एवम विदेशी नागरिकों की टिकट 300 रुपये रहेगी।
शाम पांच बजे के बाद 100 रुपये की टिकट
शहीद स्मारक में स्थानीय लोग टहलने भी जाते हैं इसलिए सुबह आठ बजे तक शहीद स्मारक में प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं लगेगी लेकिन इसके बाद टिकट लगेगी। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक 20 रुपये की टिकट से ही स्मारक में प्रवेश मिलेगा। वहीं, शाम पांच से रात 10 बजे तक 100 रुपये की टिकट लगेगी। स्मारक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सफाई के लिए बंद रहेगा।
सुबह आठ बजे तक कोई शुल्क नहीं
सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक 20 रुपये का टिकट
दोपहर दो से शाम पांच बजे तक तीन घंटे प्रवेश बंद रहेगा
शाम पांच से रात 10 बजे तक 100 रुपये का टिकट, विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपये का टिकट लाइट एंड साउंड शो के लिए 15 से अधिक लोगों के एक साथ बुकिंग कराने पर 50 प्रतिशत की छूट