Agra News: Musical program every weekend at Agra Chaupati, liked by Agraites…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चौपाटी पर म्यूजिकल नाइट्स. हर वीकेंड पर डांस और म्यूजिक पर झूम रहे कपल. कल से दो दिन का वीकेंड, फैमिली, बच्चों और यूथ का फेवरेट स्पॉट
आगरा में दो दिन का फुल वीकेंड है. शनिवार को जहां ईद की छुट्टी है तो वहीं रविवार को वीकली आफ. ऐसे में फैमिली और दोस्तों के लिए दो दिन फुल एंज्वॉय के हैं. आगरा में जब से चौपाटी खुली है तब से लोगों का वीकेंड पर प्लान केवल चौपाटी ही बन रहा है. दयालबाग के रहने वाले हों या फिर कमला नगर के, शास्त्रीपुरम के रहने वाले हों या फिर सिकंदरा के, फैमिली और दोस्तों के साथ लोग शनिवार और रविवार को आगरा चौपाटी ही घूमने जा रहे हैं. वीकेंड पर चौपाटी पर उमड़ रही भीड़ इसकी पुष्टि भी कर रही है. आगराइट्स की इस पसंद के कारण अन्य बाजारों में इसका असर देखने को मिल रहा है. कभी फैमिली और दोस्तों के साथ सदर, संजय प्लेस, कमला नगर, कारगिल जैसे बाजारों में जाने वाले आगराइट्स अब आगरा चौपाटी ही जा रहे हैं. अब तो आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा चौपाटी पर हर वीकेंड पर म्यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. बैंड्स द्वारा यहां प्रस्तुति दी जा रही है जिस पर आगराइट्स झूम रहे हैं. कपल्स के साथ फैमिली भी यहां एंज्वॉय कर रही है.
चौपाटी की सुंदरता भा रही
आगराइट्स को चौपाटी की सुदंरता भा रही है. पेड एंट्री के बाजवूद लोग यहां खूब जा रहे हैं. यही नहीं जाने के बाद लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यहां एंज्वॉय करने वाले पोस्ट भी अपलोड कर रहे हैं. एक ही जगह सारे फूड्स का टेस्ट यहां मौजूद है. बच्चों की फरमाईश भी संडे को अपने पेरेंट्स के साथ चौपाटी की ही हो रही है. चौपाटी के अलावा जोनल पार्क भी लोगों को भा रहा है.
ताजमहल पर भी उमड़ सकती है भीड़
आगरा में शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण ताजमहल पर भी भीड़ उमड़ने के पूरे चांस हैं. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी भी पड़ रही थी जिसके कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी लेकिन आज मौसम खुशनुमा रहा है और शनिवार और रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. ऐसे में ताजमहल फिर से पर्यटकों की चहलकदमी से खिल सकता है.