आगरालीक्स…आगरा में हुआ नंदोत्सव. कन्हैया के जन्म की खुशियां बिखरीं. अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया नंदोत्सव, सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन
हर कोई कन्हैया के जन्म की खुशी में झूम रहा था। कोई बधाई गीत गाकर तो कोई प्रसाद का थाल सजाने में। कोई राधा या यशोदा का रूप धर कर तो कोई नटखट कान्हा का। मौका था लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित नंदोत्सव व सम्मान समारोह का। जहां यशोदा सज्जा, राधा सज्जा, बालकृष्ण सज्जा, दही हांडी सज्जा जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सपना मित्तल, आरती मित्तल व ब्रज प्रदेश प्रभारी सुमन गोयल ने राधा-कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने सभी सदस्याओं का स्वागत माथे पर चंद लगाकर किया गया। प्रतियोगिताओं में सभी विजेता प्रतिभागियों को परस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर इस वर्ष जनकपुरी महोत्सव की रानी कौशल्या की स्वरूप सपना मित्तल व रानी सुनयना बनी बनी आरती अग्रवाल व शिक्षकों में रीनेश मित्तल व गीता अग्रवाल का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक निशा सिंघल, राखी अग्रवाल, मंच संचालक बबिता गोयल, शशि गोयल, शीतल अग्रवाल, रजनी, रेखा, मीना गर्ग, प्रीति सिंघल, अंजलि, मालती, रीना आदि उपस्थित थीं।