Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Nari Asmita celebrated Deepotsav in Agra
आगरालीक्स…आगरा में नारी अस्मिता ने मनाया दीपोत्सव. रंगोली, डांडिया और राधा—कृष्ण नृत्य की प्रस्तुतियां
नारी अस्मिता के तत्वाधान में आज शनिवार को दीपोत्सव का कार्यक्रम आगरा क्लब में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में राजश्री कपूर ने राधा-कृष्ण नृत्य की प्रस्तुति दी तो सीमा जैन ने बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई. डांडिया की प्रस्तुति नलिनी, रचना, नीतू, रेनू ने दी. कार्यक्रम में पूनम पाटनी ने तंबोला खिलाया. इसके अलावा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

कार्यक्रम का संचालन सचिव अनुराधा अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में आकांक्षा शर्मा, आरती शर्मा, सरोज भसीन, ममता गुप्ता, किरण उपाध्याय, पंकज मिश्रा, माला गुप्ता, कृष्णा शिवहरे, सीमा राठौर, सीमा जैन, जसविंदर उप्पल का विशेष सहयोग रहा. अध्यक्षता पूनम गुप्ता ने की.