Agra News: Record crowd at Taj Mahal. About 48 thousand tourists visited the Taj today…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल पर रिकॉर्ड भीड़. लगभग 48 हजार पर्यटक आज ताजमहल देखने पहुंचे. छोटे—छोटे बच्चे मनाने पहुंचे पिकनिक…
मौसम सुहाना है. पर्यटन सीजन भी चल रहा है. ऐसे में ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. आज वीकेंड के पहले दिन ताजमहल पर रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे. ताजमहल के दोनों ही गेटों पर ऐसा लगा जैसे पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा हो. मैनुअल टिकट के लिए लोगों को लंबी लंबी लाइनें लगानी पड़ गईं.
48 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे
एक अनुमान के अनुसार आज शनिवार को 48 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है. इसकी सटीक संख्या तो नहीं है लेकिन जिस हिसाब से सुबह से पर्यटकों की भीड़ ताजमहल के दोनों गेटों पर शाम तक लगी रही, उसके अनुसार आज 48 हजार से अधिक लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे. ताजमहल पर आज सुबह स्कूली बच्चे भी देखे गए जो कि टीचर्स के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे. इनके अलावा विदेशी पर्यटकों की भी संख्या काफी देखने को मिली.
