Agra News : National Chamber of Industries & Commerce , Agra election Today, Voting start at 10.30 AM #agra
आगरालीक्स….. आगरा के कारोबारियों की संस्था नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के चुनाव आज होंगे, अग्रवन में सुबह मतदान और शाम को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के चुनाव के लिए मतदान सुबह 10.30 बजे से अग्रवन में शुरू होगा। तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव
नेशनल चैंबर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लए सहमति बन गई थी और एक ही आवेदन आया था। ऐसे में अध्यक्ष के पद पर राजेश गोयल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। 12 समूहों के सदस्यों पर भी सहमति बन गई थी, इसके लिए भी मतदान नहीं होगा। उपाध्यक्ष के दो पद और कोषाध्यक्ष के एक पद पर सहमति नहीं बन सकी। इन दोनों पदो के लिए आज मतदान होगा।
सात प्रत्याशी, 1187 मतदाता
नेशनल चैंबर में दो उपाध्यक्ष और एक कोषाध्यक्ष के पद के लिए मतदान होना है, इन दोनों पक्षों पर साम प्रत्याशी हैं। जबकि 1187 मतदाता हैं। चुनाव अधिकारी सीताराम अग्रवाल का कहना है कि शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
ये हैं प्रत्याशी
उपाध्यक्ष पद मनोज बंसल, अनिल अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, राजेंद्र गर्ग
कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, अम्बा प्रसाद, सुशील बंसल