Agra News : National Highway Authority opposes to reopen Kamayani Cut
आगरालीक्स…. आगरा में कामायनी कट खोलने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी न लगाई आपत्ति। अब मंडलायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
आगरा में गुरु द्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा के बीच में कोई कट नहीं है। इससे जाम लगता है, भावना एस्टेट सहित दो दर्जन से अधिक कॉलोनी के लोगों को हाईवे से गलत दिशा में वाहन चलाकर दूसरी तरफ आना पड़ता है। इससे जाम लगने के साथ ही हादसे की आशंका रहती है। ऐसे में कामायनी कट को खोलने का सुझाव दिया गया था।
हाईवे आर्थारिटी ने की आपत्ति
कामायनी कट को खोलने के मामले में हाईवे आर्थारिटी ने आपत्ति लगाई है। कहा है कि कामायनी कट खोलने से हादसे बढ़ जाएंगे। पूर्व में भी जब कामायनी कट खुला हुआ था तो हादसे होते थे और ब्लैक स्पॉट बन गया था।
अंडरपास बनाने का प्रस्ताव, बैठक में होगा निर्णय
कामायनी कट को न खोलकर हाईवे पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा जा चुका है। आगरा मेट्रो के साथ ही अंडर पास बनाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। अब इस मामले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में कामायनी कट को लेकर निर्णय लिया जाना है।