Agra News : Natrajpuram, Kamlanagar Businessman Wife, Son & Brothers Wife & Two son died in road accident #Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा के नटराजपुरम, कमला नगर के कारोबारी सगे भाई की पत्नी और बच्चों सहित सड़क हादसे में पांच की मौत। हादसे के बाद एंबुलेंस नहीं मिली, ई रिक्शा और रोडवेज बस से अस्पताल लेकर पहुंचे।
आगरा के नटराजपुरम, कमला नगर के रहने वाले कारोबारी अनुज और उनके भाई सौरभ परिवार के साथ टियागो कार से शुक्रवार सुबह बेलौन दर्शन करने और गंगा स्नान करने गए थे। कार में अनुज उनकी पत्नी 40 साल की सोनम, बेटा पांच साल का मिताई और बेटी आंती थी। इसके साथ ही दूसरे भाई सौरभ अग्रवाल की पत्नी 37 साल की रूबी, बेटा 10 साल का चेतन और 9 साल का गौरांश था। दोपहर में बेलौन से आगरा के लिए लौट रहे थे। ( Agra News : Natrajpuram, Kamlanagar Businessman Wife, Son & Brothers Wife & Two son died in road accident #Agra )
कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गिरी
हाथरस बाईपास पर थाना चंदपा के केवल गढ़ी पर दोपहर 2.45 बजे कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। पुलिस भी पहुंच गई। एंबुलेंस के न आने पर रोडवेज बस और ई रिक्शा से हाथरस के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
हादसे में पांच की मौत
हादसे में अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम, बेटे मिताई, सौरभ अग्रवाल की पत्नी रूबी और बेटे चेतन की मौत हो गई। सौरभ के छोटे बेटे गौरांश को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, उसकी भी मौत हो गई।
कॉलोनी में मचा कोहराम
रात को पांचों के शव नटराजपुरम स्थित आवास पर पहुंचे। कॉलोनी में कोहराम मच गया। दीपावली पर सगे भाईयों का पूरा परिवार ही खत्म हो गया।