Saturday , 8 February 2025
Home आगरा Agra News: New traffic plan released in Agra. Traffic arrangements issued at 10 points for these main roads including MG Road…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: New traffic plan released in Agra. Traffic arrangements issued at 10 points for these main roads including MG Road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नया ट्रैफिक प्लान जारी. एमजी रोड सहित इन मुख्य रास्तों के लिए 10 प्वाइंट्स में जारी की गई यातायात व्यवस्था. क्या जाम और अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति

आगरा में नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. यातायात पुलिस की ओर से इसके लिए 10 प्वाइंट्स में यातायात व्यवस्था जारी की गई है. एम.जी रोड व अन्य प्रमुख मार्ग जैसे मॉल रोड,फतेहाबाद रोड आदि पर यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत, राहगीरों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुये यातायात प्लान तैयार किया गया है,जिसमें यातायात व्यवस्था को सुगम,सुव्यवस्थित,जाम रहित व अतिक्रमण मुक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल हैं.

  1. एमजी रोड पर ई—रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.
  2. एमजी रोड पर फुटपाथोें पर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. इन पर कोई ठेली
    दुकान, खोखा नहीं लगेगा.
  3. एमजी रोड, माल रोड एवं फतेहाबाद रोड पर रैड लाइट चौराहे पर बायीं ओर जाने वलो ट्रैफिक के लिए बोलार्ड प्लान सुनिश्चित किया जाए जिससे कि बायीं ओर जाने वाला ट्रैफिक निरंतर गतिमान रहे. रैड लाइट होने पर सीधे जाने वाले ट्रैफिक के पीछे अनावश्यक रूप से खड़ा न रहे और रेड लाइट पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाऐ.
  4. एमजी रोड पर सीमित संख्या में आटो रिक्शा का संचालन करने के लिए नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित कर विशेष कार्य योजना या रोस्टर प्लान तैयार किया जाएगा.
  5. एमजी रोड पर कम से कम दो क्रेन संचालित रहेंगी जो लगातार भ्रमणशील रहकर रोड पपर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को टो करके निर्धारित स्थान पर खड़ा करेंगे. इन क्रेनों पर स्थाई पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे.
  6. एमजी रोड, माल रोड एवं फतेहाबाद रोड पूर्व से नो वैंडिंग जोन घोषित हैं. किसी भी देशा में इन मार्गों पर अवैध वैन्डिंग न होने दी जायेगी.
  7. एमजी रोड पर निश्चित समय पर सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा सिटी बसों के स्टोपेज फिक्स करके वहां पर उनके स्टॉप का समय एवं स्थान का साइन बोर्ड लगाया जाएगा.
  8. एमजी रोड पर हर दिन एक यातायात निरीक्षक, 26 यातायात उपनिरीक्षक, 70 यातायात मुख्य आरक्षी/आरक्षी एवं 100 यातायात होमगार्ड की ड्यूटी रहेगी.
  9. एसीपी ट्रैफिक निरंतर भ्रमणशील रहकर यातायात में लगी ड्यूटियों का पर्यवेक्षण करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे.
  10. एमजी रोड, मॉल रोड और फतेहाबाद रोड पर पड़ने वाले सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी एवं चौकी प्रभारी इन व्यवस्थाओं को क्रियांवित करना सुनिश्चित करेंगे.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: House tax can be deposited in Municipal Corporation in Agra even on Sunday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रविवार को भी नगर निगम में जमा कर सकते हैं...

आगरा

On the death of Rajendra Bansal of Agra, family members donated his body

आगरालीक्स…आगरा के राजेंद्र बंसल के निधन पर परिजनों ने किया देहदान. एसएनएमसी...

बिगलीक्स

BJP on the way to form government in Delhi after 27 years. Arvind Kejriwal and Manish Sisodia lost from their seats

आगरालीक्स…दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने की ओर. अरविंद केजरीवाल...

बिगलीक्स

Delhi election results: BJP gets majority in trends. huge loss to AAP

आगरालीक्स…दिल्ली चुनाव रिजल्ट, रूझानों में भाजपा को बहुमत. 51 सीटों पर चल...