Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Nikay Chunav 2023 Agra : Nomination form submit start from 11th April 2023 #agra
आगरालीक्स ….आगरा नगर निगम चुनाव के लिए कल से प्रत्याशी नामांकन करेंगे, 17 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि, आज से दल घोषित करेंगे प्रत्याशी। जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम।

आगरा में पहले चरण में निकाय चुनाव हो रहे हैं। नगर निगम के 100 वार्ड और मेयर के लिए 14.66 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
कल से नामांकन
डीएम नवनीत सिंह चहल के अनुसार, 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होंगे। नगर निगम के मेयर और पार्षदों के लिए नगर निगम में नामांकन पत्र जमा होंगे। जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए छह तहसीलों में नामांकन पत्र जमा होंगे।
ये है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने की तिथि 11 से 17 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल
नामांकन पत्रों की वापसी 20 अप्रैल
चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 अप्रैल
मतदान 4 मई
मतगणना 13 मई