आगरालीक्स…आगरा दवा मार्केट में फिर छापा. कई दवाओं के लिए गए नमूने. स्टॉक में भी मिला अंतर, मेडिकल स्टोरों को नोटिस…
आगरा के दवा मार्केट में एक बार फिर से छापा मारा गया है. औषधि विभाग की ओर से दवा मार्केट में दो मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की चेकिंग की गई जिनमें दो दवाओं के बिल नहीं मिले हैं. इसके अलावा दर्द निवारक सहित कई दवाओं के नमूने भी औषधि विभाग ने लिए हैं. इन मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी किया गया है, वहीं एक थोक दवा की दुकान बंद मिली है.
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि फव्वारा दवा मार्केट में स्थित मां चामुंडा देवी मेडिकल स्टोर पर चेकिंग की गई. यहां दो दवाओं के बिल नहीं मिले हैं जिसके इस नोटिस जारी किया गया है. वही श्री अग्रवाल ट्रेडर्स पर दो दवाओं का स्टॉक और मोके पर उपलब्ध दवा की मात्रा में अंतर पाया गया है. यहां से दर्द निवारक दवा अल्ट्रासेट टैबलेट, डोलाकाइंड प्लस टैबलेट, सांस रोगियों को दी जाने वाली डाक्सोवेंट टैबलेट के साथ एंटीबायोटिक गुडसेफ 100 एमजी और 200 एमजी के नमूने लिए गए हैं. इस मेडिकल स्टोर को भी नोटिस दिया गया है. अग्रवाल औषधायलय नामक थोक दवा की दुकान बंद मिली है.