आगरालीक्स…आगरा में दिन में ‘लू’ के साथ अब गर्म रात का अलर्ट. आज तापमान में हुई कुछ कमी. जाने आने वाले दिनों में तापमान का पूर्वानुमान
आगरा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मई माह में ही गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. 48 डिग्री सेल्सियस के करीब तक आगरा का तापमान पहुंच गया. पूरे यूपी में आगरा सबसे गर्म शहर बना रहा. अभी भी मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिन तक लू का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है लेकिन अब इसके साथ गर्म रातों की भी जानकारी दी है. आईएमडी के अनुसार आगरा में कुछ रातें काफी गर्म हो सकती हैं और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी पार हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 23/05/24) 40.9
Departure from Normal(oC) -2.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 23/05/24) 29.6
Departure from Normal(oC) 3.2