आगरालीक्स…आगरा में इस महीने बिजली का बिल देखकर लोगों के होश उड़े. तीन से चार गुना बढ़कर आया बिल. एक सप्ताह में इतनी बढ़ गई बिजली की खपत
आगरा में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. तापमान लगातार 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. दोपहर में धूप का तेज इतना अधिक होता है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए घरों और आफिसों में इस समय जमकर एसी—कूलर चल रहे हैं. रात को भी एसी पूरी नाइट चल रहा है. ऐसे में इस बार बिजली का बिल दो से तीन गुना अधिक बढ़कर आया है. जिन लोगों का बिल अप्रैल तक 1000 रुपये आ रहा था, मई में उनका बिल 2.5 से 3 हजार के बीच आया है. कई लोगों का बिल तो 4 हजार के आसपास आया है. इसका बड़ा कारण है बिजली की अधिक खपत. आगरा में टोरंट पावर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही है.
बिजली का बिल देखकर लोगों की नींद उड़ गई है लेकिन उनका कहना है कि करें तो क्या करें. ऐसी गर्मी में बिना एसी—कूलर के रहा भी तो नहीं जाता. पंखे गर्म हवा फेंकते हैं. रात को भी अधिक गर्मी पड़ती है. ऐसे में पूरी रात एसी—कूलर चल रहे हैं. सुबह कुछ समय के लिए ही एसी—कूलर बंद होते हैं. लेकिन 10 बजे के बाद जैसे ही तेज धूप होने लगती है. एसी कूलर चालू हो जाते हैं.
32 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ी
भीषण गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. वहीं लोड बढ़ने से फॉल्ट की शिकायतें भी बढ़ी हैं. टोरंट अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर 32 मेगावाट बिजली बढ़ गई है. लेकिन कंपनी ने पहले से ही इंतजाम कर लिए थे. इससे बिजली कटौती नहीं करनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि आम दिनों में हर रोज 450 से 455 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती है लेकिन एक सप्ताह के भीतर करीब 32 मेगावाट की खपत बढ़ी है.