Tuesday , 21 January 2025
Home आगरा Agra News: Now smart meters of water supply will be installed in every house in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Now smart meters of water supply will be installed in every house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब घर—घर में लगेंगे पानी की सप्लाई के स्मार्ट मीटर. इस एरिया में हुआ मीटर लगाने का काम सबसे पहले शुरू. बिजली और गैस के बाद तीसरा मीटर होगा जो लगेगा घर के बाहर…हर महीने रिकॉर्ड होगी रीडिंग…

आप अपने घर में पानी का कितना खर्चा करते हैं, इसका रिकॉर्ड अब रीडिंग में दर्ज होगा. घर—घर पानी की सप्लाई का स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा और घर में जरूरत और खर्च होने वाली पानी की कीमत वसूली जाएगी. स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले यह काम ताजगंज और स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में शुरू किया गया है. यहां 17 हजार 225 घरों में पानी के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से हर दिन औसतन 20 घरों में मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि अभी इसका टैरिफ तय नहीं किया गया है.

स्मार्ट मीटर में आटोमेटिक दर्ज होगी रीडिंग
आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से लगाए जा रहे ये स्मार्ट मीटर सीधे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जुड़े होंगे. इनकी रीडिंग के लिए कर्मचारियों को घर—घर जाने की भी जरूरत नहीं होगी. कमांड सेंटर से ही सीधे हर घर की रीडिंग रिकॉर्ड की जा सकेगी. अगर वाटर सप्लाई में कोई व्यवधान है तो उसका ब्योरा भी कमांड सेंटर में मिल सकेगा. इसके अलावा कंपनी हर जलाशय और टंकी पर भी मीटर लगाएगी जिससे उस क्षेत्र की जलापूर्ति और पानी बर्बाद होने का ब्योरा पता चल सके.

घर के बाहर होगा तीसरा मीटर
आगरा में अब घर के बाहर ये तीसरा मीटर होगा. इससे पहले टोरंट पावर और ग्रीन गैस कंपनी ने घरों के बाहर मीटर लगाए हुए हैं. अब यह तीसरा मीटर आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी का है जो कि काले रंग के पीवीसी बॉक्स के अंदर होगा. मीटर से छेड़छाड़ न हो इसलिए बॉक्स पर लॉक लगाया जाएगा.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married soon. both families agree

आगरालीक्स…क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की जल्द होगी शादी. दोनों...

आगरा

Agra News: Solar energy system installed in 678 houses in Agra. Know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 678 घरों में लगा सोलर एनर्जी सिस्टम. तीन किलोवाट पर...

आगरा

Agra News: Senior care center started in Agra. Know what is special here…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ सीनियर केयर सेंटर. सेंटर में जिम, योगा जैसी...

बिगलीक्स

Agra News: Will Metro solve the problem of jam on MG Road and Highway in Agra?…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्या एमजी रोड और हाइवे पर जाम की समस्या दूर...