आगरालीक्स…आगरा में अब ओवर स्पीडिंग पर भी यातायात पुलिस की नजर. पहले दिन ही 26 वाहनों के काटे चालान. शहर के अंदर फर्राटा भरने वाले वाहन निशाने पर
पुलिस उपायुक्त यातायात एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के नेतृत्व में शुक्रवार को आगरा महानगर के प्रमुख मार्गों पर ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ एक व्यापक और सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए ओवर स्पीडिंग के आरोप में चालान किए गए।
यह अभियान सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया है. शुक्रवार को ओवर स्पीडिंग करने वाले 26 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.