Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: Now there is a fierce fire in the marriage home in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज आग लगने की दूसरी बड़ी घटना. फर्नीचर गोदाम के बाद मैरिज होम में लगी भीषण आग.
आगरा में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मंगलवार को बाईपास रोड स्थित एमआई फर्नीचर गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ है तो वहीं शाहगंज के नरीपुरा स्थित ओम मंगलम मैरिम होम में भी आग लगने की सूचना मिली. बताया जाता है कि नरीपुरा में ओम मंगलम मैरिज होम है. यहां पर लोगों ने आग लगते हुए देखी. देखते ही देखते आग की लपटें और तेज होती गईं. बताया जाता है कि पड़ोसियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ हे. अभी तक शहर में कई वाहन भी आग की चपेट में आ चुके हैं.

फर्नीचर शोरूम हुआ खाक
आगरा के बाईपास खंदारी चौराहे से भगवान टॉकीज के बीच एमआई फर्नीचर का बड़ा शोरूम है. दो मंजिला शोरूम में मंगलवार सुबह 11.30 बजे आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होने लगी और दो मंजिला शोरूम के एक हिस्से में आग की लपटों के साथ धुआं दूर दूर तक दिखाई देने लगा. आग की लपटों ने कुछ ही देर में एमआई फर्नीचर के शोरूम को चपेट में ले लिया. आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पहुंच गई. सूचना पर कुछ ही देर में दमकल की टीम भी आ गई. आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए लेकिन तब तक फर्नीचर शोरूम को पूरी तरह से आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, शोरूम का एक हिस्सा जलकर स्वाह हो गया.