Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: University’s community radio volunteers became winners at the state level by creating awareness about TB and HIV…#agranews
आगरालीक्स…आगरा विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो वालंटियर्स टीबी, HIV के प्रति जागरूक कर बने राज्यस्तर पर विजेता. आज विवि में हुआ सम्मान
विश्व एड्स दिवसीय पर उप्र राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा Youth Fest कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिविधियों में ड्रामा कम्पटीशन एवं रील मेकिंग का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ, जिसमें सभी जनपद में अगस्त माह में हुईं गतिविधि के विजेताओं ने दोबारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया. आगरा की ओर से विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज़” के वालंटियर्स ने इसमें प्रतिभाग किया और विजेता भी घोषित हुए.
इनमे राज्य स्तर पर टीबी HIV ड्रामा प्रतियोगिता में सामुदायिक रेडियो की NCC कैडेट्स की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल और धनराशि पुरस्कार प्राप्त की. इनमें भावना, संस्कृति, रजनी, कुशमा और काकुल रहीं और साथ ही उनकी NCC कोर्डिनेटर प्रो रीता निगम की सरहाना की गईं. इसके साथ ही रील मेकिंग कम्पटीशन में सामुदायिक रेडियो के फार्मेसी विभाग के छात्र हिमांशु पुंढीर ने सिल्वर मेडल और धनराशि पुरस्कार के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान की सामुदायिक रेडियो वालंटियर्स रजनी, सीमा, प्रियंका, मोना और रूचि को भी लखनऊ में हुए इस राज्य स्तर प्रतियोगिता में शामिल हुईं और उनकी कोर्डिनेटर डॉ. ममता सारस्वत के सहयोग की भी सरहाना की गईं.
आज कुलपति प्रो आशु रानी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने मिलकर पालीवाल पार्क परिसर स्थित ब्रहस्पति भवन में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया. आज के इस कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो निदेशिका प्रो अर्चना सिंह, रेडियो कार्यक्रम अधिशासी और जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव, प्रो रीता निगम, डॉ ममता सारस्वत, डॉ प्रतिभा मिश्रा, डॉ स्वेतलाना, आदि मौजूद रहे.