आगरालीक्स ….एनआरआई महिला उद्यमी के आईटी कंपनी के गूगल पेज पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर आगरा में मुकदमा दर्ज।
ताजगंज थाने में आईटी कंपनी के सीनियर मैनेजर विकास राजौरिया द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि उनकी कंपनी कास्मिक आईटी इफामेटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक म्युनिख जर्मनी में रहती हैं और अप्रवासी भारतीय हैं। वे कुछ दिन से भारत में व्यापारिक काम के लिए आई हुई हैं, उनकी कंपनी दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों के साथ कम करती है।
गूगल पेज पर की गई टिप्पणी
आरोप है कि दो दिन पहले ग्राहकों से पता चला कि मेरठ की श्वेता रस्तोगी नाम की महिला ने कंपनी के गूगल पेज पर निदेशक के लिए अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी की, कंपनी की तरफ से कहना है कि जिस महिला ने टिप्पणी की है उसका कंपनी से कोई सरोकार नहीं है, कंपनी की निदेशक कभी उनसे मिली भी नहीं है। महिला ने कंपनी के गूगल पेज पर टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल की है। व्यापारिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है।
इससे कंपनी के एक ग्राहक ने पांच करोड़ रुपये का करार निरस्त कर दिया। कंपनी की निदेशक गहरे अवसाद में है, वे अपना दौरा बीच में छोड़कर जर्मनी चली गई। उन्होंने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से शिकायत की। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि ताजगंज थाने में श्वेता रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।