Agra News: NSS unit of Dr. MPS Group of Institutions organized a blood donation camp…#agranews
आगरालीकस…आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की एनएसएस इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर. 52 यूरिट रक्तदान किया. जरूरतमंदों की मदद के लिए भी किया जागरूक
सिकंदरा आगरा स्थित डा. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के अन्तर्गत बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के डा. एमपीएस के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह रक्तदान शिविर डॉ एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन जन्म दिवस के अवसर पर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर समर्पण ब्लड बैंक, आगरा के सहयोग से लगाया गया।
सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिये अपना पंजीकरण कराना आरंभ किया। छात्रों के अलावा संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं अन्य सदस्यों ने भी पंजीकरण कराया। इस रक्तदान शिविर में समर्पण ब्लड बैंक, आगरा से आयी ब्लड ट्रांसफ्यूजन टीम व पैथलॉजी विभाग का विशेष सहयोग रहा। पंजीकरण के पश्चात् छात्रों एवं अन्य रक्तदाताओं ने रक्त देना आरम्भ किया तथा कुल लगभग 52 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसका इस्तेमाल समर्पण ब्लड बैंक द्वारा जरूरतमंदों को रक्त देकर किया जायेगा ।
इस अवसर पर डा. एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी को रक्तदान दाताओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि रक्तदान महादान है तथा आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रेषित करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर हम अपने देश एवं जरूरतमंदों की सहायता कर सकते हैं।
डा. एमपीएस कॉलेज के अकादमिक निदेशक डा. विक्रान्त शास्त्री ने सबसे पहले रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। डा. एमपीएस कॉलेज के प्रसाशनिक निदेशक डा. अनूप गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कराना एक गर्व की बात है एवं रक्तदान शिविर के रूप में शाखा की गतिविधि बेहद प्रशंसनीय है। संस्थान में एनएसएस के प्रभारी डा. प्रवल प्रताप ने बताया कि एनएसएस के बैनर तले छात्रों द्वारा निरंतर रूप से सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे। रक्तदान शिविर की सफलता का श्रेय उन्होंने एनएसएस के समस्त छात्रों एवं पदाधिकारियों को दिया।
इस अवसर पर समर्पण ब्लड बैंक, आगरा के डा. वी के सिंह ने बताया कि रक्तदान एक ऐसा दान होता है जिसे करने के बाद आपको गजब की आत्मसंतुष्टि मिलती है। जो लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी या रक्त की कमी हो जायेगी वह गलत है बल्कि विशेषज्ञों के अनुसार एक सीमित समय के बाद रक्तदान करने से शारीरिक क्रिया में लाभ होता है। उन्होंने बताया कि वह खुद साल में 1 या 2 बार रक्तदान अवश्य करते हैं। रक्तदान शिविर के दौरान डॉ आमेन्द्र सिंह, संदीप सक्सैना, सन्जू कुमार, समस्त डा. एमपीएस ग्रुप के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।