Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra News: Number issued for timing, booking, reservation of roadways buses in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कौन सी बस किस बस अड्डे से चलेगी, कितने बजे निकलेगी, टिकट बुकिंग, रिजर्वेशन यह जानकारी चाहिए तो रोडवेज के इन नंबरों को लगाईये
आगरा में लोग रोडवेज के बडे़ अधिकारियों को फोन कर रहे हैं। वे बस संबंधी जानकारी के लिए पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि सभी डिपो के लिए अलग नंबर हैं। इसकी जानकारी नहीं है। बसों के परिचालन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम आगरा परिक्षेत्र अब इन नंबरों के प्रचार प्रसार में जुट गया है।
आरएम रोडवेज मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि हर बस स्टेशन से बसों के आवागमन, टिकट बुकिंग, रिजर्वेशन आदि संबंधी जानकारियों के लिए अलग नंबर हैं। लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। दरअसल तकनीकी कारणों, बंदरों द्वारा तोड़ देने से लैंडलाइन नंबर कई बार ठप हो जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को मुश्किल होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ नंबरों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन नंबरों से यात्री घर बैठे जानकारी ले सकते हैं।
ये हैं आगरा क्षेत्र के पूछताछ नंबर
बिजली घर- 9411466318
आईएसबीटी- 9412803927
ईदगाह- 9456981069
बाह- 9457949196
भूतेश्वर बस स्टेशन- 7599684029
मथुरा पुराना बस स्टेशन- 0565-2406468
गोवर्धन बस स्टेशन- 9457727682
वृंदावन बस स्टेशन- 9457860890
इसके अतिरिक्त एक क्षेत्रीय कंट्रोल रूम नंबर 9412780871 है। यह 24 घंटे कार्यरत है। यह किसी भी तरह के सुझाव या सूचना के लिए है। इस नंबर पर प्राप्त शिकायत को पंजीकृत करने के साथ ही निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को सूचना दी जाती है।