आगरालीक्स…आगरा में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी. 5 महीने के आंकड़े जारी. जानें आगरा से किन शहरों के लिए हैं फ्लाइट. टाइमिंग जानें….
आगरा के लिए अच्छी खबर है. आगरा से हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आगरा से जितनी भी फ्लाइट इस समय संचालित हो रही हैं वो सभी फुल चल रही हैं. इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथोरिटी आफ इंडिया ने हाल ही में मई की रिपोर्ट में दी है. इस साल आगरा से मई और माच्र महीने में दस हजार के करीब हवाई यात्रियों ने सफर किया. रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी से मई के बीच सबसे अधिक फ्लाइट्स भी मई महीने में संचालित हुई हैं. देखें आंकड़े
मई 2022 में आगरा से कुल 128 फ्लाइटों का संचालन हुआ और इनमें 9802 यात्रियों ने सफर किया.
अप्रैल 2022 में आगरा से कुल 112 फ्लाइटस का संचालन हुआ और इनमें 7597 यात्रियों ने सफर किया.
मार्च 2022 में आगरा से कुल 126 फ्लाइटस का संचालन हुआ और इनमें 9993 यात्रियों ने सफर किया.
फरवरी 2022 में आगरा से कुल 124 फ्लाइटस का संचालन हुआ और इनमें 5011 यात्रियों ने सफर किया.
जनवरी 2022 में आगरा से कुल 114 फ्लाइटस का संचालन हुआ और इनमें 5308 यात्रियों ने सफर किया.
पांच महानगरों के लिए आगरा से सीधी सेवा
वर्तमान में आगरा से देश के पांच महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा है. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद, बेंगलुरू, मुंबई, भोपाल और लखनऊ के लिए फ्लाइटें संचालित की जा रही हैं.
जानिए किस दिन कौन सी फ्लाइट
मुंबई — सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
लखनऊ — मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार
अहमदाबाद — मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
भोपाल — मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
बेंगलुरु — सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
क्या कहते हैं पर्यटन कारोबारी
आगरा टूरिज्म स्पॉट है. देश विदेश के हजारों लोग रोजाना ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को देखने के लिए आगरा आते हैं. लेकिन आगरा के लिए डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी न होने के कारण टूरिस्ट पहले दिल्ली उतरते हैं और फिर इसके बाद आगरा का टूर करते हैं, लेकिन जल्दबाजी में वो आगरा के सभी स्मारकों को ठीक से नहीं देख पाते और नाइट स्टे किया बिना वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाते हैं. आगरा के टूरिस्ट कारोबारियों की मानें तो अगर आगरा के लिए टूरिस्ट को डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाए तो वह आगरा को अच्छी तरह से घूम भी सकते हैं और यहां नाइट स्टे भी कर सकते हैं.