आगरालीक्स …आगरा में एक दिन के लिए डीएम रहीं सीडीओ प्रतिभा सिंह एक्शन में, बच्चों के डूबने की घटना पर देर से पहुंचने पर दो एसडीएम को नोटिस। ( Agra News : Officiating DM Pratibha Singh issue notice to SDM)
रविवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के के अवकाश पर होने के चलते आईएएस सीडीओ प्रतिभा सिंह पर डीएम का चार्ज था। इसी दौरान रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली इंटरचेंज के पास गडढे में आठ बच्चों के डूबने की सूचना मिली। उन्होंने एसडीएम दिव्या सिंह को घटनास्थल पर पहुंचने का मैसेज दिया लेकिन वे विलंब से पहुंची। वहीं दूसरे मामले में एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव ने परीक्षा में डयूटी होने की जानकारी दी जब डयूटी के बारे में एडीएम सिटी से पूछा गया तो पता चला कि एसडीए की परीक्षा में डयूटी नहीं लगाई गई है।
दोनों एसडीएम को नोटिस
प्रभारी डीएम प्रतिभा सिंह ने एसडीएम दिव्या सिंह और एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव को नोटिस दिया गया, पूछा है कि वे जिला मुख्यालय पर क्यों नहीं थे।