आगरालीक्स…आगरा कैंट से लापता व्यक्ति की तलाश. ग्वालियर से जाना था करनाल लेकिन आगरा कैंट पर उतरे. स्टेशन से बाहर निकलते ही हो गए गायब
ग्वालियर से करनाल जाने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस में सवार हुए एक वृद्ध आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरकर लापता हो गए हैं. व्यक्ति का नाम 84 वर्षीय फकीरचंद है. वह आज सुबह चार बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से करनाल जाने के लिए ट्रेन नंबर 11841 गीता जंयती एक्सप्रेस में सवार हुए. परिजनों के अनुसार उन्हें ट्रेन से करनाल जाना था लेकिन वे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाद ट्रेन में नहीं मिले. चिंतित परिजनों ने इसके लिए आगरा कैंट की जीआरपी और आरपीएफ से संपर्क किया तो सीसीटीवी में वह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से बाहर जाते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन इसके बाद से वे लापता हैं.
आगरा कैंट स्टेशन के बाहर उनके परिजन पहुंच गए हैं और उन्होंने चौकी आदि पर संपर्क भी किया है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है. परिजनों का कहना है कि वे सफेद कुर्ता पाजामा पहने हुए हैं. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.