Photo News: The children of Dr. MPS World School enthralled with their presentations on Independence Day…#agranews
आगरालीक्स…कर हर मैदान फतह..के साथ डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चोंने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी प्रस्तुतियों से मोहा मन…
सिकन्दरा स्थित डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल आगरा में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. कैडेट कनिष्का सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट ने छात्रों के अनुशासन और उत्साह को प्रदर्शित किया। इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह और महानिदेशक अक्षय सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के अतुल्य भारत कल्चर सेंटर सभागार में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, महानिदेशक अक्षय सिंह और प्रधानाचार्य राखी जैन ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज, जब हम 15 अगस्त का यह महोत्सव मना रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता के साथ – साथ हमें जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना है। हमारा कर्तव्य है कि हम देश के विकास में अपना योगदान दें। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की प्रगति में सहायक बनना चाहिए। शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में हमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए इसलिए कर्म ऐसा करो कि दुनिया तुम पर नाज करें। संस्थान के महानिदेशक अक्षय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमें पूरे वर्ष प्रेरणा देने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है। हमें इस दिन की महत्वता को समझते हुए अपने देश के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता व अनेक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की प्रधानाचार्य राखी जैन ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद किया। जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एकेडमिक्स विक्रांत शास्त्री, डॉक्टर अनूप गोयल, डीन एकेडमिक्स एच० एल० गुप्ता के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच का संचालन प्राप्ति सरीन और तनीषा इसरानी ने किया। इस अवसर पर डा. एमपीएस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्युशन के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।