आगरालीक्स….आगरा में नवसंवत्सर पर 1100 दीपों से हुआ दीपदान. दीवानी चौराहे पर भारत माता की मूर्ति और दीवानी चौराहा को सजाया.
भारत विकास परिषद नवोदय शाखा की ओर से नव संवत्सर पर 1100 दीपो से दीवानी चौराहा पर भारत माता को मूर्ति एवं दीवानी चौराहा को सजाया। अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार हिंदू नववर्ष प्रारम्भ हो रहा है और व्यापक रूप से सनातन धर्म के पुरे चौराहे को सजाया और नव संवत्सर का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक आरएस गुप्ता ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती के बाद राहगीरों को मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, मयंक जैन, राजीव गोयल, मीना गुप्ता, रेखा अग्रवाल, साक्षी जैनप्रीति गोयल, अलका गुप्ता, मोहित अग्रवाल, प्रदीप, ज्योति, मोहन आदि मौजूद रहे।