आगरालीक्स…आगरा में 60 लाख रुपये की अफीम पकड़ी गई. तीन तस्कर भी किए अरेस्ट.
आगरा में एंटी नारकोटिक्स फोर्स और सदर थाना पुलिस ने 60 लाख रुपये की 6.12 किलोग्राम अफीम पकड़ी है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है. आरोपी अफीम की पुड़िया बनाकर इसे बेचने की तैयारी में थे. पूछताछ में दो और तस्करों के नाम सामने आए हैं.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अछनेरा के गांव जनूथा में माता प्रसाद रहता है. माता प्रसाद अफीम तस्कर है. बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि वह भारी मात्रा में अफीम लेकर आ रहा है. इस पर थाना सदर पुलिस के साथ एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने मधु नगर की तरफ से घेराबंदी कर ली और आरोपी को पकड़ लिया.
तस्कर माता प्रसाद के साथ उसका भतीजा मनोज और बहनोई श्याम निवासी देवनारी फतेहपुर सीकरी भी अरेस्ट किए गए हें. इन लोगों के पास से 6.12 किलोग्राम अफीम बरामद हुइई है जसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है. इसके साथ ही तीन मोबाइल, तीन आधार कार्ड, पेन कार्ड और एक बाइक बरामद की है. यह लोग अफीम की पुड़िया बनाकर 100 से 200 रुपये में जगह—जगह बेचते थे. पूछताछ में दो और तस्कर बबलू और भोला के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस इनकी तलाश में है.