Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Two more accused arrested for brutalizing girl in home stay…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रिच होम स्टे में नौकरी के लिए बुलाई गई थी युवती. फिर शराब पिलाकर की थी दरिंदगी…दो और आरोपी अरेस्ट
आगरा के ताजगंज स्थित रिच होम स्टे में युवती के साथ गैंगरेप की घटना में पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इससे पहले छह आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है जिनमें एक महिला भी है. युवती करीब डेढ़ साल से इन आरोपियों के चंगुल में फंसी हुई थी. इसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था और देह व्यापार कराया जा रहा था. युवती को नौकरी का लालच देकर बुलाया गया था और फिर शराब पिलाकर इसके साथ बारी—बारी से दुष्कर्म किया गया था.
ताजनगरी फेस 2 में रिच होम स्टे चलता था. रवि नाम के युवक ने इसे किराये पर लिया था. पिछले साल 10 नवंबर 2023 को एक युवती होम स्टे से चीखती हुई बाहर निकली थी. उसके सिर में कांच की बोतल मारी गई थी. कुछ युवक उसे खींचकर होम स्टे में लेकर जा रहे थे. युवती का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. इस केस में पुलिस ने रवि राठौर, जितेंद्र, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक अंकुश नामजद थे. पुलिस ने रवि राठौर, जितेंद्र, देव किशोर, मनीष, अंकुश और एक महिला रिया को जेल भेजा था. इन छह के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई थी. दो आरोपी अशोक और सोनू फरार थे. आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया हे.