आगरालीक्स…चिल्ड्रन डे पर ओसवाल बुक्स ने बच्चों में बांटी खुशियां, स्कूली बच्चों को दीं शिक्षा सामग्रियां
बाल दिवस पर ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड ने एक पहल एनजीओ के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरा और उपहार देकर चकित कर दिया। दिल को छू लेने वाले इस जश्न में बच्चे जैसे ही कक्षा में गए खुशी से झूम उठे। उनके इंतजार में ओसवाल बुक्स के तरह-तरह के उपहार और रोचक पुस्तकें रखी मिलीं। ओसवाल बुक्स ने तरह-तरह के खेल और नृत्यों का आयोजन किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इनका आनंद लिया।
ओसवाल बुक्स ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक स्वाति जैन अपनी टीम के सदस्यों के संग स्वयं बच्चों को खुशियां बांटने एक पहल एनजीओ पहुँची। स्वाति जैन ने बताया, ‘‘ओसवाल बुक्स में हम इस विश्वास से काम करते हैं कि शिक्षा से बड़े बदलाव आते हैं और बाल प्रतिभाओं को सही अवसर देना अत्यावश्यक है। इस दृष्टिकोण से बाल दिवस बच्चों से सीधे जुड़ने, उन्हें सहयोग, प्रोत्साहन और खुशियों से भर देने का यह सबसे सही अवसर है।