UP News: Dupatta got stuck in the bike chain, The arm was dislocated above the elbow
आगरालीक्स...बाइक पर पीछे बैठी युवती का दुपट्टा चेन में फंसा. कोहनी के ऊपर से हाथ उखड़कर चेन में जाकर लटका….यूपी के इस शहर में आई दिल दहला देने वाली घटना
उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रही युवती का दुपट्टा बाइक की चेन में जा फंसा. इससे दुपट्टा हाथ में कस गया और पहले हाथ का मांस फटने और फिर हड्डी टूटने से कोहनी के ऊपर से युवती का हाथ उखड़कर बाइक की चेन से लटक गया. युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक पर बैठते समय सावधानी बरतें
अक्सर ऐसा देखने को मिल जाता है कि बाइक पर पीछे बैठी महिला या युवती की साड़ी व दुपट्टा लटक जाता है और कभी—कभी वह बाइक के पहिये में जाकर फंस जाता है. ऐसे में बाइक पर बैठते समय महिलाओं को सावधानी बरनती चाहिए. बाइक स्टार्ट होने से पहले ही देख लें कि कहीं साड़ी या दुपट्टा पहिये या चेन से तो नहीं छू रहा है. संभव हो तो दुपट्टे की गांठ बांध लें इससे हादसे का खतरा नहीं होगा. वहीं बाइक की चेन पर कवर जरूर लगाएं.