DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
Agra News: Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Baba Bageshwar Dham reached Banke Bihari ji…#mathuranews
आगरालीक्स…बांकेबिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. बोले—जल्द वृंदावन में करेंगे कथा…
बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन किस और संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने धर्म अध्यात्म पर चर्चा की और कहा कि वो जल्द ही वृंदावन में कथा करने आएंगे. उन्होंने कहा कि बृज में दरबार की आश्यकता नहीं है. यहां सबसे बड़ा दरबार बांकेबिहारी महाराज का है. जहां हनुमान जी भी भक्ति में रहते हैं. ऐसी ब्रज में उनके बालाजी महाराज की कृपा से कथा का अवसर यहां प्राप्त होगा.
उन्होंने कहा कि वृंदावन के 20 किमी. की दूरी तक शराब और मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए. हाइवे पर आते वक्त अंग्रेजी शराब की दुकान देगी तो उन्हें दुख हुआ. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, उसी प्रकार भगवान कृष्ण भी मथुरा में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.