Agra News : Parking ban on MG Road, No entry for vehicle in Shahganj Market in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एमजी रोड पर शोरूमों के बाहर वाहन खड़े करने पर रोक, बनाए गए पार्किंग स्थल। शाहगंज रूई की मंडी की तरफ चार और तीन पहिया वाहनों पर रोक।
आगरा में त्योहार पर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। इससे सबसे ज्यादा समस्या वाहन को खड़े करने में आ रही है। एमजी रोड के साथ ही शहर के पुराने बाजारों में वाहन खड़े करने की जगह नहीं है। सड़क पर वाहन खड़े करने से जाम लग रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने एमजी रोड पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिए हैं, पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे। एमजी रोड पर वाहन खड़े नहीं होंगे, इसके लिए 100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। ( Agra News : Parking ban on MG Road, No entry for vehicle in Shahganj Market in Agra )
एमजी रोड पर बनाए गए पार्किंग स्थल
दीवानी चौराहे के पास खाली स्थान पर अस्थायी पार्किंग नगर निगम पार्किंग स्थल, सूरसदन पार्किंग
संजय प्लेस में मल्टीलेवल और ब्लॉकों की पार्किंग
शाहगंज बाजार के लिए की गई व्यवस्था
बारह खंभा रेलवे फाटक से कोई भी तीन और चार पहिया वाहन रुई की मंडी चौराहे की ओर नहीं जाएगा
तहसील चौराहे से कोई भी तीन और चार पहिया वाहन रुई की मंडी चौराहे तक नहीं जाएंगे। पंचकुइयां, कोठी मीना बाजार होते हुए वाहन जाएंगे
भोगीपुरा चौराहे से वाहन रुई की मंडी चौराहा और संगीता सिनेमा चाली रोड पर नहीं जाएंगे
पंचकुइयां चौराहे से वाहन शाहगंज की तरफ नहीं जाएंगे
तहसील सदर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।