आगरालीक्स…आगरा में त्योहार पर पानी के लिए परेशान हो रहे लोग. पांच दिन से आधे से ज्यादा शहर में पानी की नहीं हो रही सप्लाई. जानिए कब मिल सकती है निजात
दीपावली का त्योहार का समय चल रहा है और लोग इस समय सबसे अधिक पानी के लिए परेशान है. पिछले पांच दिन से पानी की ठीक से सप्लाई नहीं हो रही है. त्योहार को लेकर घरों में साफ—सफाई चल रही है लेकिन पानी न होने के कारण कई लोगों के ये भी काम अटके हुए हैं. आज गुरुवार शाम तक लोग पानी के लिए तरसते रहे. कहीं—कहीं पानी की सप्लाई हुई तो वो भी कम मात्रा में. बता दें कि अपर गंगा और मध्य गंगा कैनाल के बंद होने से बुलंदशहर के पालड़ा से शहर में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. यहां से 150 क्यूसेक पानी आगरा को मिलता है लेकिन चार दिन से यह नहीं मिल रहा है जिसके कारण जल संकट बढ़ा है. लोगों को फिलहाल पानी की सप्लाई यमुना जल का शोधन कर की जा रही है, लेकिन इससे आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है और आधे शहर की आपूर्ति् प्रभावित है.

ये है कारण
बताया जाता है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण गंगा से निकली सिल्ट दोनों नहरों अपर और मध्य गंगा कैनाल जम गई है. सिंचाई विभाग ने 14 अक्टूबर से दोनों नहरों को बंद कर दिया जिसके कारण 15 अक्टूबर से सप्लाई प्रभावित होने लगी. आगरा में पांच दिन से यमुना जल की ही सप्लाई हो रही है जो कि नाकाफी साबित हो रही है. अधिकारियों की मानें तो शुक्रवार शाम तक पानी के ये समस्या समाप्त हो सकती है.