आगरालीक्स…आगरा में 61 केंद्रों पर हुई पीईटी परीक्षा. पहले दिन 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा. कल भी होगी परीक्षा
आगरा में आज 61 केंद्रों पर दो पालियों में पीईटी परीक्षा हुई. पहली और दूसरी पाली में हुई परीक्षा में कुल 25541 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. पहले दिन किसी भी केंद्र से नकल का कोई मामला सामने नहीं आया है. पीईटी परीक्षा के लिए शहर में 21 मजिस्ट्रेट और 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. परीक्षा में मुन्नाभाइयों को रोकने के लिए फेस रिकग्नीशन साफ्टवेयर से अभ्यर्थियों की पहचान की गई. बायोमेटिक उपस्थिति लगाई गई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चली तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चली. परीक्षा रविवार को भी होगी.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी लिखित परीक्षा2023, दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित है जिसमें आगरा में स्थित परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न जनपदों से 115104 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र है, एवं आगरा जनपद के 38015 परीक्षार्थियों का बाहर जनपदों में परीक्षा केंद्र पड़ा है। इन पीईटी परीक्षार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आगरा क्षेत्र ने 234 बसों की पालीवार विशेष व्यवस्था की है। बस स्टेशनों पर सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।