आगरालीक्स…आगरा में कल रंगभरनी एकादशी पर निकलेगी खाटू श्यामजी की फागोत्सव यात्रा, भक्तों ने आज लगाई श्याम बाबा के नाम की मेंहदी
रामबारात मार्ग से होती हुई पहुंचेगी खाटू श्याम मंदिर
हाथों में श्याम बाबा के नाम की मेहंदी और ओठों पर भक्ति से भरे गीत। कुछ इसी अंदाज में आज भव्य फागोत्सव यात्रा की पूर्व संध्या पर आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति रजि. द्वारा मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में उत्साह व उमंग के साथ खाटू नरेश की नाम की मेहंदी से अपने हाथों को रचाया।
इसके उपरान्त देर रात तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के भजन गायक पियूष भावेश्वर व आगरा के अदिति पाराशर, सोनू गर्ग, पियूष गोयल द्वारा भक्ति की स्वरलहरियां बिखेरी गई। लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पे…, मेरी अखियां करें इंतजार सांवरे…, जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने भी स्वर मिलाए और भक्ति में खूब झूम। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीति, मोहित अग्रवाल, नेहा, अमन गर्ग, वर्षा, सौरभ बंसल, कार्तिक बंसल, सौरभ अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, निधि, गगन गर्ग, दिव्या, सचिन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, स्वीटी नीरज गर्ग आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे निकलेगी भव्य फागोत्सव यात्रा
रंगभरनी एकादशनी (तीन मार्च) के पावन मौके पर श्याम बाबा की भव्य फागोत्सव यात्रा निकलेगी। आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति रजि. द्वारा आयोजित शोभायात्रा में 21 आकर्षक झांकियों संग लगभग 5000 हजार श्रद्धालु हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर शामिल होंगे। श्रीमनःकामेश्वर से प्रारम्भ होकर यात्रा रामबारात मार्ग पर होते हुए बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों संग जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचेगी। जहां भक्तों द्वारा श्याम बाबा को निशान अर्पित किए जाएंगे।