Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Orders issued to keep all types of liquor, beer shops closed in Agra on August 15…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सभी प्रकार की शराब, बीयर, मॉडल शॉप, बार बंद रखने के आदेश जारी…
जिलाधिकारी के आदेश के अनुक्रम में, जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत आबकारी अनुज्ञापनों के लिए आबकारी नीलाम दुकानों के व्यवस्थापन व अनुज्ञापन की शर्तों के अनुसार जनपद की समस्त देशी/ विदेशी मदिरा / बीयर व भाँग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा समस्त प्रकार के बार, एफएल-2, एफएल-2बी, सीएल-2, एफएल-2ए. बीडब्लूएफएल-2सी, एफएल- 2डी, एफएल-9/9ए, एल-1 की दुकानें एवं उनके बिक्री स्थान 15 अगस्त, 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर बन्द रखने का प्राविधान है।

सभी आबकारी अनुज्ञापन / दुकानें, प्रत्येक प्रकार के 15 अगस्त, 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर बन्द रहेंगें । इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। इस बन्दी के सम्बन्ध में कोई भी प्रतिकर देय नहीं होगा।