3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Plan pregnancy before 35 year #Agra
आगरालीक्स.. Agra News : प्रिग्नेंसी के लिए 20 से 30 साल की आयु अहम है। इसके बाद शादी होती है तो क्या करें, जिससे गर्भधारण में समस्या ना आए। ( Agra News : Plan pregnancy before 35 year #Agra)
शादी की उम्र बढ़ने लगी है अब 30 साल की आयु के बाद शादी हो रही है। इससे बांझपन की समस्या बढ़ने लगी हैं। पुरुष और महिलाओं में बांझपन की समस्या लगातार बढ़ रही है। बांझपन की समस्या ना हो इसके लिए शादी देर से होती है तो उसकी कुछ प्लानिंग कर लेनी चाहिए।
युवतियां एग करा सकती हैं फ्रीज
35 साल के बाद प्रिग्नेंसी प्लान करते हैं तो युवतियों को एग प्रिजर्व कर रख लेना चाहिए। इससे 35 की आयु के बाद प्रिग्नेंसी प्लान करते हैं तो कोई समस्या नहीं आएगी।