Winter session of Parliament begins, House adjourned after opposition uproar over Adani issue, there should be meaningful discussion: PM
नईदिल्लीलीक्स…संसद का शीतलकालीन सत्र शुरू। विपक्ष का अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामा। सदन स्थगित। जानें पीएम मोदी ने संसद सत्र को लेकर क्या कहा।
संसद में 16 विधेयकों की सूची
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया, यह 20 दिसंबर तक चलेगा। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची को लिस्टेड कर दिया है। लोकसभा में आठ, राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं।
संसद शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
संसद शुरू होते ही विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद सदन को दोपहर तक स्थगित कर दिया गया।
संसद में स्वस्थ चर्चा होना जरूरीः पीएम
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा हो और अधिक से अधिक लोग इसमें योगदान दें लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए संसद को भी हुड़दंग करते हैं।
समय आने पर जनता सजा भी देती है
इससे उनका प्रयास तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सज़ा भी देती है।
स्पीकर से इजाजत मिली तो संभल मुद्दा उठाएँगेः सपा
संसद शुरू होने से पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और अवधेश प्रसाद ने कहा कि संभल की घटना दुखद है। स्पीकर से इजाजत मिली तो इस मामले को सदन में उठाया जाएगा।