आगरालीक्स…आगरा में चांद सितारों संग प्ले सफारी में लगी बच्चों की मस्ती की पाठशाला. ओमेक्स एसआरके मॉल प्ले सफारी में कर सकेंगे फुल इंजॉय…
शीत उत्सव के मौसम में आज चांद सितारों से सजी प्ले सफारी में बच्चों की मस्ती की पाठशाला चली। जहां ब्लैक बोर्ड और कॉपी किताबों की जगह बॉल शूट, साइंस वॉल, स्पाइरल स्लाइड, वेव स्लाइड, बॉल पूल, टोडलर एरिया, जम्पिंग मेट, मेल्ट डाउन, फोम पिट, वेलकोर वॉल जैसे आकर्षक झूले थे। जहां नया घेर, रिंग रोड विजयनगर परिषदीय विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की। ओमेक्स एसआरके मॉल स्थित प्ले सफारी में 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेषतौर पर तैयार किए गए सॉफ्ट प्ले ग्राउंड और पांच से सभी उम्र तक के लोगों के लिए ट्रेम्पोलाइन पार्क का शुभारम्भ बच्चों ने फीता काटकर किया।
प्ले सफारी के संचालक रजित जैन व सचिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नई प्ले सफारी में बच्चों के साथ माता-पिता भी इंजॉय कर सकते हैं। फिजिकल फिटनेस, खेलकूद के साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बौद्धिकता को ध्यान में रखते हुए साइंस वॉल, वॉल क्लाइम्ब जैसे फीचर भी विशेषचौर पर तैयार किए गए हैं। यहां 20 लेकर 100 लोगों तक की पार्टी के लिए पार्टी हॉल भी है। यानि बर्थ डे पार्टी से लेकर जीवन के खास दिनों को पूरे परिवार के साथ यहां इंजॉय किया जा सकता है। सचिन अग्रवाल ने कहा कि आजकल फ्लैट लकल्चर और भागदौर व व्यस्त जीवनशैली के दौर में बच्चों की फिजिकल फिटनेस के लिए एक बेहतर माध्यम है प्ले सफारी। बच्चों व लोगों में बढ़ती मांग के ध्यान में रखते हुए जल्दी ही शहर में एक और नई प्ले सफारी का शुभारम्भ किया जाएगा।