Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Agra paid tribute to the martyrdom of Sahibzadas…#agranews
आगरालीक्स…आगरा ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन. स्कूलों के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर जोश से भरा भक्ति भाव वाला वातावरण
शहीदी सप्ताह के अंतर्गत आगरा के समस्त स्कूलों की एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा किया गया। यह आयोजन अपने आप में एक अद्भुत आयोजन था एक कतार में सुभाष पार्क से लेकर भगवान टाकीज तक बच्चों की मानव श्रृंखला और जयकारों के उदधोष के बीच वातावरण जोशपूर्ण व भक्ति भाव वाला बना रहा। छोटे-छोटे बच्चों की कतारें और एमजी रोड से गुजरने वाले तमाम शहरवासी जैसे भक्ति रस में सरोवर हो रहे हो।
सबसे पहले स्पीड कलर लैब के बाहर बनाए गए स्टेज से साहिबजादों की शहादत से संबंधित एक नाट्य छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उपरांत चार साहिबजादों की मीठी याद में शहर के चार बच्चे बच्चियों को चार पुरस्कार नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल आईएएस, आदित्य सिंह आईपीएस एसीपी हरीपर्वत, ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी शर्मा द्वारा प्रदान किए गए। दो बच्चियों व दो बच्चों को यह सम्मान दिए गए। गुरु नानक देव जी के पैगाम को इस समारोह में बताया गया कि गुरु नानक पातशाह जी ने सिख धर्म में स्त्री को बराबर का दर्जा दिया है और अपने वचनों में कहा है सो क्यों मंदा आखियै जित जमे राजन आखिर उसको क्यों हम बुरा कहे जिसकी कोख से राजा, महाराजा, पीर, फकीर अवतारों का जन्म होता है।
इस भव्य समारोह में जहां तमाम स्कूलों के प्रबंधक जनों को सम्मानित किया गया वही सुखमनी सेवा सभा द्वारा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, आईपीएस आदित्य , महंत योगेश पुरी, सिंह सभा प्रधान कमलजीत सिंह, अभियान फाउंडेशन के रवि दुबे, रानी सिंह व डीटीओ अनूप वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक बंटी ग्रोवर ने सभी स्कूलों का आभार व्यक्त किया।