Monday , 10 November 2025
Home आगरा Agra News: Police arrested the accused of physical abuse…#agranews
आगरा

Agra News: Police arrested the accused of physical abuse…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म. आरोप—अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए दी धमकी, जबरन गर्भपात कराया…पुलिस ने किया आरोपी अरेस्ट

आगरा के नए निर्मित थाना एकता पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने व युवती का जबरन गर्भपात कराने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को अरेस्ट किया है.

युवती ने लगाए गंभीर आरोपी
कल 13 अक्टूबर 2025 को युवती ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसने भगवान टॉकिज स्थित एक एयरहास्टेस ट्रेनिंग सेंटर पर एडमिशन कराया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी पुत्र तुलसी यादव निवासी बरौली अहीर थाना एकता से हुई और दोनों की दोस्ती हो गयी. माह जुलाई 2024 में शुभम यादव युवती को बहला फुसलाकर होम स्टे में ले गया और नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो व वीडियों बना लिये.

शादी का झांसा देकर किया शोष्ण
युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से करने की बात शुभम यादव से की तो उसने युवती को शादी करने का झूठा वादा किया। आरोप है कि युवती ने शुभम यादव पर भरोसा कर इसकी शिकायत नही की और जब अभियुक्त की नौकरी दिल्ली में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर लगी तब उसने युव4ती को भी अपने पास बुला लिया और दोनों साथ में दिल्ली रहने लगे. इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर शुभम ने उसको आगरा में उसके पिता के घर छोड़ दिया और दवाई देकर उसका गर्भपात करा दिया.

पुलिस ने आरोपी किया अरेस्ट
आरोप है कि 2 अक्टूबर 2025 को शुभम यादव ने युवती के माता-पिता को फोन कर धमकी दी कि वह उससे शादी नही करेगा और यदि उन लोगों ने शादी का दबाव बनाया तो वह उनकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल कर देगा. प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. 13 अक्टूबर को पुलिस ने शुभम यादव के बारे में जानकारी ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त दिल्ली में नौकरी करता है. पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर विजय विहार रोहिणी दिल्ली में स्थानीय पुलिस बल कि सहायता से अभियुक्त शुभम यादव को न्यायिक हिरासत में लिया गया.

Related Articles

आगरा

Agra News: The 35th anniversary of “Vanbandhu Parishad” was celebrated with great pomp at Sursadan in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में ” वनबन्धु परिषद् का 35वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से...

आगरा

Agra News: A spiritual discussion was held in Agra on a happy and joyful life through yoga practice…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में योग साधना से आनंद और प्रफुल्लित जीवन पर हुई आध्यात्मिक...

आगरा

Agra News: St. John’s College, Agra will host a reunion of the alumni of the 1975 batch on December 13….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में 1975 बैच के पुराने छात्रों का...

आगरा

Agra Weather: Winter begins in Agra. Snowfall in the mountains has brought the minimum temperature below normal…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सर्दी का आगाज. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से न्यूनतम...

error: Content is protected !!