आगरालीक्स…आगरा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म. आरोप—अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए दी धमकी, जबरन गर्भपात कराया…पुलिस ने किया आरोपी अरेस्ट
आगरा के नए निर्मित थाना एकता पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने व युवती का जबरन गर्भपात कराने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को अरेस्ट किया है.
युवती ने लगाए गंभीर आरोपी
कल 13 अक्टूबर 2025 को युवती ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसने भगवान टॉकिज स्थित एक एयरहास्टेस ट्रेनिंग सेंटर पर एडमिशन कराया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी पुत्र तुलसी यादव निवासी बरौली अहीर थाना एकता से हुई और दोनों की दोस्ती हो गयी. माह जुलाई 2024 में शुभम यादव युवती को बहला फुसलाकर होम स्टे में ले गया और नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो व वीडियों बना लिये.
शादी का झांसा देकर किया शोष्ण
युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से करने की बात शुभम यादव से की तो उसने युवती को शादी करने का झूठा वादा किया। आरोप है कि युवती ने शुभम यादव पर भरोसा कर इसकी शिकायत नही की और जब अभियुक्त की नौकरी दिल्ली में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर लगी तब उसने युव4ती को भी अपने पास बुला लिया और दोनों साथ में दिल्ली रहने लगे. इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर शुभम ने उसको आगरा में उसके पिता के घर छोड़ दिया और दवाई देकर उसका गर्भपात करा दिया.
पुलिस ने आरोपी किया अरेस्ट
आरोप है कि 2 अक्टूबर 2025 को शुभम यादव ने युवती के माता-पिता को फोन कर धमकी दी कि वह उससे शादी नही करेगा और यदि उन लोगों ने शादी का दबाव बनाया तो वह उनकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल कर देगा. प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. 13 अक्टूबर को पुलिस ने शुभम यादव के बारे में जानकारी ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त दिल्ली में नौकरी करता है. पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर विजय विहार रोहिणी दिल्ली में स्थानीय पुलिस बल कि सहायता से अभियुक्त शुभम यादव को न्यायिक हिरासत में लिया गया.