आगरालीक्स…आगरा में चौराहों पर रेड लाइट होते ही वाहन चालकों की काट देते थे जेब. पुलिस ने दो बदमाश पकड़े. लूट का भी खुलासा. 50 हजार रुपये, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद
इसी साल सात फरवरी को हरेंद्र कुमार ने थाना सदर में तहरीर दी कि वह शिवा गैस सर्विस गढ़ी ठाकुरदास रोड पर गोदाम इंचार्ज है. 7 फरवरी केा वह गोदाम से एक लाख 64 हजार रुपये कैश लेकर विभग नगर स्थित मालिक के घर जा रहा था. नौलक्खा मंदिर के पास कंपनी गार्डन रोड से गुजरते हुए घोसी मोहल्ला के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसकी गाड़ी को धक्का मारकर गिरा दिया और उसकी जेब पर हाथ मारा. उसने उठकर देखा तो जेब कटी हुई थी और 1 लाख 35 हजार रुपये बदमाशों ने निकाल लिए थे. लूट के बाद बदमाश आरएमओ चौराहा की तरफ से तेजी से निकल गए. इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस लगी हुई थी.
शुक्रवार देर रात को थाना सदर पुलिस बाजार में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घोसी मोहल्ला नौलक्खा में लगभग कुछ महीने पहले जो दो लड़कों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, वह दोनों बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए लिए सदर बाजार की ओर आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर चेकिंग करना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद बाइक पर दो युवक आते दिखे लेकिन वो पुलिस चेकिंग को देखकर सकपका गए और बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन इनकी बाइक गिर गई. इस पर पुलिस ने चारों ओर से घेरकर इन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 50 हजार रुपये व बाइक बरामद की है.
पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम ब्रजेश उर्फ बच्चा व बच्चन सिंह बताया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग ब्लेड मारकर जेब काटकर पैसे की चोरी कर लेते हैं. शहर में बाइक से घूमते हैं और रेड लाइट होने पर चौराहों पर खड़े वाहन चालकों की पैंट व शर्ट की जेब को काट देते थे. लिफ्ट लेने के बहाने से भी पैसा चोरी व लूट करते थे.