Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Traders gave memorandum to Additional Commissioner regarding GST survey in Market…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में जीएसटी सर्वे पर 8—10 गाड़ियों में अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचते हैं. इससे व्यापारी घबरा जाते हैं और दहशत फैलती है. व्यापारियों ने कहा—बेवजह न किया जाए उत्पीड़न
एडिशनल कमिश्नर को दिया ज्ञापन
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में चल रही छापेमारी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उतपीड़न हो रहा है. इसका लेकर एक ज्ञापन जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1- अजयकुमार सिंह को उनके कार्यालय पर जाकर सौंपा. व्यापारियों ने कहा कि अगर उनका उत्पीड़ल हुआ तो प्रदेश में विरोध किया जायेगा कारोबार बंद कर दियें जायेगें.

मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी नें बताया कि सर्वे के नाम पर 8-10 गाड़ियों में अधिकारी और पुलिस कर्मी बाजार पहुचेंगे तो बाजारों में दहशत फैलेगी. व्यापारियों में भय का माहौल बनेगा, ऐसा करके विभाग सही नहीं कर रहा है. व्यापारी टैक्स देता है, जिससे देश का विकास होता है. वह कोई अपराधी नहीं जो इतनी संख्या में बाजारों में जाकर कार्यवाही के नाम पर उतपीड़न हो.
गागनदास रामानी ने भी कहा कि अधिकारियों एवं व्यापारियों से संयम से काम ले. अधिकारी किसी का बेवजह उतपीड़न ना करें. तरून सिंह और मुकेश अग्रवाल ने भी कहा कि लोहामंडी बाजार में आज आई जीएसटी विभाग की गाड़ियों से दहशत व्यापत हो गयी और बाजार बंद हो गये. राजेश सिंघल ने बालूगंज का मामला उठाया.