Agra News: Police disclosed double murder, four miscreants arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी दंपति की हत्या का खुलासा. पुलिस ने चार बदमाश किए अरेस्ट. पढ़ें कैसे बदमाशों ने लूट के लिए दिया इस दोहरे खूनी खेल को अंजाम
आगरा के पिनाहट में छह दिन पहले बुजुर्ग व्यापारी दंपत्ति की हत्या कर घर से लूटपाट करने की घटना का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने चार बदमाशों को अरेस्ट किया है. इनका एक साथी अभी फरार है. पुलिस ने इनके पास से 97 हजार रुपये और सोने—चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पूछताछ में बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड और लूट के लिए खूनी खेल को किस तरह अंजाम दिया, इसको बताया है.
दो जुलाई की घटना
पिनाहट के मोहल्ला मार में दो जुलाई की रात को तेल मिल मालिक सुरेशचंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता की हत्या को अंजाम दिया गया था. तीन जुलाई की सुबह लोगों के दोनों के शव घर में मिलने के बाद इस सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया था. पुलिस ने अंदर निरीक्षण किया तो सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी. तब से आशंका जताई जा रही थी कि बदमाशों लूटपाट के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था और इसके बाद वह घर में रखे कैश और गहने चोरी कर ले गए थे. इस मामले में मृतक के बेटे मुकेश ने मुकदमा दर्ज कराया और 15 लाख रुपये और 15 लाख के जवेरात लूटना बताया था. पुलिस को सीसीटीवी में पांच बदमाश नजर आए थे. इससे पुलिस सुराग तलाश रही थी.
इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, क्रिमिनल इंटेलीजेंस, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस की टीम को लगाया गया था. पुलिस इस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही थी. गुरुवार रात को पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. जबकि इनका एक साथी अभी फरार है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 97 हजार रुपये कैश और गहने बरामद किए हैं.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
गोलू उर्फ शिशुपाल परिहार निवासी नया बांस पिनाहट
विपिन उर्फ शाका निवासी नया बांस पिनाहट
महेंद्र परिहार निवासी मदनपुर
शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी बडपुरा, मंसुखपुरा
फरार बदमाश का नाम
मंगल निवासी बडपुरा मंसुखपुरा
दीपावली पर की थी रेकी
पुलिस के अनुसार गोलू और विपिन ने दीपावली पर व्यवसाई के घर की रेकी की थी लेकिन वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे. उन्हें यह मालूम था कि इस घर में बुजुर्ग दंपत्ति रहते हैं, इसलिए आसानी से घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसलिए दो जुलाई को गोलू और विपिन ने फोन करके महेंद्र को बुलाया और कहा कि उसे वारदात में शामिल कर लिया. महेंद्र ने मंगल सिंह को बुलाया और मंगल सिंह ने शेरा को बुला लिया.
गोलू, महेंद्र, मंगल और विपिन पैदल ही मोहल्ला मार में गए. सभी व्यवसायी के घर की दीवार से चढ़कर घर की छत पर पहुंचे. घर में घूमकर देखा लेकिन कोई कीमती चीज नहीं दिखी तो इनवर्टर और बैरी उठा कर सीढ़ियों के रास्ते से सभी नीचे आ गए और बैटरी इनवर्टर को नीचे छोड़कर मुख्य द्वार से बाहर निकले. बाहर से कुंडली लगाकर चले गए. शेरा कुछ दूरी पर खड़ा था. यह बात सभी शेराको बताई तो शेरा नहीं माना ओर वह अपने साथ चारों को लेकर फिर से व्यवसायी के घर पर पहुंच गया.
इस तरह दिया हत्या को अंजाम
पांच बदमाश मुख्य गेट से ही अंदर घुसे. अंदर घुसकर उन्होंने सो रहे सुरेशचंद्र गुप्ता का मुंह दबा दिया और सिर में वसूली से प्रहार किया. यही नहीं गले से तौलिया कस दी. इससे उनकी मौत हो गई. बाद में इन्होंने कृष्णा गुप्ता की भी गला घोंटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने बताया कि व्यवसायी के घर से 1.51 लाख रुपये कैश, एक मंगलसूत्र का पेंडल, दो अंगूठी, एक जोड़ी कान की वाली, एक चेन, चार सोने के सिक्के और कुछ चांदी के सिक्के मिले थे. पुलिस ने इनके पास से 97 हजार रुपये कैश और सोने चांदी के गहने बरामद किए हैं.