Shocking revelation: Shoe businessman gave betel nut to history-sheeter to kill fellow businessman…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज खुलासा. जूता कारोबारी ने हिस्ट्रीशीटर को दी साथी कारेाबारी की हत्या की सुपारी. बदमाशों ने गोली मारी भी लेकिन….
आगरा में घर के बाहर खड़े युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने जूता कारोबारी को अरेस्ट किया है जिसने हिस्ट्रीशीटर को अपने साथी की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारी भी लेकिन युवक बाल—बाल बच गया. इसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर और सुपारी देने वाले कारोबारी को अरेस्ट कर लिया है.
ये है पूरा मामला
मामला 9 मई को एमआईजी न्यू शाहगंज का है. यहां रहने वाला दिनेश कुमार रात को अपने घर के गेट पर खड़े थे कि तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश वहां आकर रुके और उन्होंने दिनेश के ऊपर दो फायर भी झोंक दिए. दिनेश इस हमले में बाल बाल बच गया और घर पर पड़े सामान के पीछे छुपकर उसने अपनी जान बचाई. इधर गोली चलने की आवाज पर वहां भीड़ लगती देख बदमाश भाग निकले. इस मामले में दिनेश ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.

बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर विनय प्रताप को अरेस्ट कर लिया. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश के ऊपर गोली चलाने वाला विनय प्रताप उर्फ वीपी ही है. इस पर पुलिस ने पृथ्वीनाथ फाटक से उसे अरेस्ट कर लिया तो पूछताछ में वीपी ने पुलिस को बताया कि दिनेश के ऊपर गोली मारने की वारदात उसने अपने साथी अनुज शर्मा के साथ मिलकर की थी. जूता कारोबारी जीतू उर्फ जीतेंद्र ने उसे मारने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने बीती रात ही जीतेंद्र को भी जीआईसी के पास से अरेस्ट कर लिया.
वीपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिनेश की फोटो देकर जीतेंद्र ने एक लाख की सुपारी दी थी और 50 हजार एडवांस भी दिया था, लेकिन दिनेश फायरिंग में बाल—बाल बच गया. इधर जीतेंद्र ने पूछताछ में बताया कि दिनेश के यहां वो जूते का रेक्सीन लेमिनेशन के लिए भेजता था लेकिन चार महीने पहले दिनेश ने मामूली कहासुनी के बाद उसका काम करना बंद कर दिया था जिसके कारण उसको लाखों का नुकसान हो गया था. गुस्से में आकर उसने दिनेश की सुपारी दी थी. पुलिस ने वीपी के पास से 30 हजार 350 रुपये, दो मोबाइल और दिनेश की फोटो बरामद की है.