आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शाही जामा मस्जिद में बैग में जानवर का कटा सिर रखने वाला अरेस्ट, नमाज के बाद युवाओं ने की नारेबाजी, धक्कामुक्की करने पर पुलिस ने खदेड़ा। ( Agra News : Police use force to disperse youth outside Shahi Jama Masjid in Agra #Agra )
आगरा के बिजलीघर स्थित शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को सुबह बैग में जानवर का कटा सिर मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी नजरुददीन को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दोपहर में शाही जामा मस्जिद में नमाज हुई।
नमाज के बाद युवाओं ने की नारेबाजी
शाही जामा मस्जिद के आस पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया, जामा मस्जिद में नमाज के बाद युवा नारेबाजी करते हुए बाहर निकले। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और पुलिस अधिकारियों से धक्कामुक्की करने लगे।
पुलिस ने नारेबाजी कर रहे युवाओं को खदेड़ा
नारेबाजी और धक्कामुक्की कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया, लाठी भांजी और कुछ ही देर में शाही जामा मस्जिद के आस पास के क्षेत्र को खाली करा दिया बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।