Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Policemen of Agra and Mathura learned to identify real and fake notes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा और मथुरा के पुलिसकर्मियों ने जाना असली और नकली नोटों की पहचान करना…
मुद्रा सप्ताह के अवसर पर आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक करेंसी चेस्ट आगरा ने आज पुलिस लाइन मथुरा में “बैंक नोटों की मुख्य विशेषताएं और नकली मुद्रा की पहचान” पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन आर आई राधेश्याम द्वारा किया गया. प्रशिक्षण में असली नोटों की सुरक्षा विशेषताओं के आधार पर जाली नोटों की पहचान करना बताया गया.

प्रशिक्षण में आगरा के विभिन्न थानों के 70 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। एचडीएफसी बैंक के आकाश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों ने जाली नोट के संधर्भ में विभिन्न प्रश्न पूछे प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय शर्मा सर्कल हेड, अमित श्रीवास्तव करेंसी चेस्ट हेड उपस्थित थे।