Problems of Agraites solved on priority says Deputy CM Brajesh Pathak in National Chamber Programme in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्यों कहा कि आगरावासियों की समस्याएं पुराने जमाने की बैरंग चिट्ठियां हैं, डिप्टी सीएम अचानक पहुंच गए जिला अस्पताल, लगाई फटकार।

आगरा में सोमवार को होटल क्लार्क शिराज में नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुराने जमाने में सामान्य चिट्ठियों के मुकाबले बैरंग चिट्ठियां तेजी से और सटीक स्थान पर पहुंचती थीं, इसी तरह आगरावासियों की समस्याओं को त्वरित गति से सम्बन्धित मंत्रालयों को पहुंचा कर उनका समाधान कराया जाएगा। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकारें उद्योगों को निरंतर बढ़ावा दे रही हैं। पर्यावरण नियमों में ढील दी गई है। रजिस्ट्री में लगने वाली ड्यूटी कम की गई है। प्रदेश सरकार ने 45 हजार करोड़ के निवेश की योजना बनाई थी, जिसमें 90 प्रतिशत सफलता मिली है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से 35.5 लाख करोड़ का निवेश मिला। पाठक ने वायदा किया कि चैंबर द्वारा उनके समक्ष रखी गईं औद्योगिक समस्याओं का वे शीघ्र निस्तारण कराएंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। यह देखने की आवश्यकता है कि उनका सही कार्यान्वयन हो रहा है या नहीं।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने किया गया।
पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा, अनिल शर्मा, चैंबर उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में मिली गंदगी, मरीजों से पूछा कैसा चल रहा इलाज
डिप्टी सीएम अचानक से जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने वार्ड में गंदगी, जगह जगह से प्लास्टर टूटे होने और एंबुलेंस में गंदगी मिलने पर फटकार लगाई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. अनीता शर्मा को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली।