Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Policemen will not be able to take leave for a month in UP including Agra
आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी में एक महीने तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे पुलिसकर्मी. डीजीपी मुख्यालय ने लगाई रोक, आदेश भी किए जारी…जानें कब से कब तक लागू होंगे ये आदेश और छुट्टी मिलेगी तो कैसे
आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए डीजीपी मुख्यालय की ओर से पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर एक माह तक की रोक लगा दी गई हे. डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहरों को दृटिगत आगामी 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाश पर रोक लगाई जाती है. विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर अवकाश स्वीकृत किया जाएगा.