आगरालीक्स…. बच्चा नहीं चाहते हैं तो ई पिल्स का इस्तेमाल कैसे करें, गर्भावस्था जांच किट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। ( Agra News : Population stability campaign in Agra)
आगरा में 11 से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा । सारथी वाहन के माध्यम से विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों और सेवाओं के बारे में भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगा । इसके द्वारा शहरी क्षेत्र में झुग्गी-झोंपड़ी,घनी बस्तियों और 15 ब्लॉक के ग्राम पंचायत, गांव और मजरों को भी कवर किया जाएगा ।
घर घर जाएंगी आशा और एएनएम
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया कि सारथी वाहन के साथ ही एएनएम और आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर पुरुष वर्ग और दंपति को परिवार नियोजन के साधनों व पुरुषों को नसबंदी के बारे में प्रेरित करेगी । सारथी वाहन के माध्यम से गर्भनिरोधक साधनों को समुदाय में वितरित किये जाने के लिए परिवार नियोजन किट भी रखी गई है , जिसमे कण्डोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली (ई-पिल्स) एवं गर्भावस्था जॉच किट (पी.टी.के) होगा। समुदाय में परिवार नियोजन किट में रखे गर्भनिरोधक साधनों का वितरण चयनित सेवाप्रदाता और वाहन चालक के माध्यम किया जाएगा । इसका वितरण सम्बन्धित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी द्वारा किया जाएगा। वितरित की जाने वाली गर्भनिरोधक सामग्रियों की रिपोर्टिंग भी सम्बन्धित क्षेत्र के आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ता द्वारा की जाएगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम में यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा रहे है।